भागलपुर, मई 29 -- शंभूगंज। शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत बेलारी स्थित मध्य विद्यालय (हिंदी) में संस्कृत शिक्षक की अनुपलब्धता के कारण छात्रों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। विद्यालय में वर्षों से संस्कृत विषय की पढ़ाई केवल नाम मात्र की रह गई है, जिससे विद्यार्थियों का शैक्षणिक विकास बाधित हो रहा है। विद्यालय में छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए संस्कृत विषय अनिवार्य है, लेकिन शिक्षकों की भारी कमी के कारण यह विषय केवल कागजों पर ही पढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में विद्यालय में कुल आठ शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन इनमें से कोई भी संस्कृत विषय में प्रशिक्षित या नियुक्त नहीं है। ऐसे में छात्रों को या तो अन्य शिक्षकों द्वारा सतही तौर पर पढ़ाया जा रहा है, या फिर विषय को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...