भागलपुर, सितम्बर 21 -- बांका। बेलहर विधायक मनोज यादव रविवार को सुईया बाजार स्थित कब्रिस्तान से बोड़ा होते हुए बिलारी सड़क सहित कई अन्य ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास करेंगे। विधायक निधि से इन सड़कों के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क जर्जर थी, जिसके कारण आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर बरसात के दिनों में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता था। विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण पूरा होने के बाद आमजन को सुविधा मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि यह क्षेत्रीय जनता की वर्षों पुरानी मांग थी। शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधि शामिल होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...