भागलपुर, नवम्बर 10 -- बांका। बेलहर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने को लेकर सुईया थाना पुलिस ने गहन सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। साथ ही सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन भी पूरा किया जा रहा है। थानाध्यक्ष कन्हैया झा ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की अशांति या अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त गश्ती जारी है। ग्रामीणों से भी शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...