भागलपुर, जुलाई 3 -- बेलहर। गुरुवार सुबह बेलहर थाना क्षेत्र के एक नहर के समीप बालू लदा एक टेंपो अचानक असंतुलित होकर पलट गया। घटना में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो बालू लादकर किसी निर्माण स्थल की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे बने नहर की ओर मुड़ते समय गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और टेंपो सीधे नहर में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...