भागलपुर, जुलाई 10 -- बांका। प्रखंड क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय, ताराकुरा में पदस्थापित शिक्षक सह बीएलओ मदनानंद पाण्डेय के खिलाफ निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। चांदन बीडीओ अजेश कुमार, जो 163-बेलहर विधानसभा के निबंधन पदाधिकारी भी हैं, ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देश के अनुपालन में की गई है। बीडीओ ने बताया कि उप विकास आयुक्त के निर्देश, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा बीएलओ पर्यवेक्षक सह कल्याण पदाधिकारी प्रियंका प्रिया द्वारा कई बार फोन पर सूचना देने के बावजूद संबंधित शिक्षक ने निर्वाचन संबंधी आवश्यक कार्य नहीं किया। इसको गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...