भागलपुर, दिसम्बर 19 -- करजाईन, एक संवाददाता। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के करजाईन बाजार मध्य विद्यालय परिसर में बिहार राज्य दफादार, चौकीदार पंचायत अनुमंडल इकाई बीरपुर की बैठक अनुमंडल अध्यक्ष राजकिशोर पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सचिव डॉ. संत सिंह ने उपस्थित होकर बैठक को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त दफादार, चौकीदार के आश्रितों को बहाल करने की सरकार से मांग की। डॉ. सिंह ने कहा कि बचे हुए दफादारों व चौकीदारों को सरकारी नियमों के अनुसार प्रशासन द्वारा कार्य नहीं लिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा दफादार, चौकीदारों से डाक ड्यूटी, बैक ड्यूटी, कैदी स्कॉट ड्यूटी करवाने पर मनाही है। इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के कार्य चौकीदार व दफादार से लिया जाता है। बैठक में वार्षिक चुनाव करवाया गया, जिसमें...