भागलपुर, दिसम्बर 6 -- बांका, खोंरधा जोठा पंचायत। प्रखंड अंतर्गत बिरनिया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनुशासनहीनता और कार्य में लापरवाही की शिकायत पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) ने जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश जारी किया है। जानकारी के अनुसार विद्यालय में उपस्थिति, पढ़ाई-लिखाई और मध्याह्न भोजन योजना में कई अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं। डीपीओ द्वारा भेजी गई टीम ने निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़ियां पाई, जिसके बाद प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अब उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है। अभिभावकों ने उम्मीद जताई है कि इस कदम से विद्यालय व्यवस्था में सुधार आएगा और बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...