अररिया, अप्रैल 29 -- बांका । जिले में बाल विकास से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय, बांका द्वारा एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी सेविकाओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। बैठक में तीन प्रमुख विषयों पर फोकस रहेगा - बाल विवाह उन्मूलन, एफ.आर.एस (फैमिली रिसोर्स सर्वे) तथा आभा आईडी (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आईडी) का शत-प्रतिशत निर्माण और उपयोग। सीडीपीओ ने जानकारी दी कि बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को जड़ से खत्म करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सेविकाओं को गांव-गांव जाकर किशोरियों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने का निर्देश दिया जाएगा, ताकि समयपूर्व विवाह पर रो...