भागलपुर, जुलाई 21 -- बांका। बीते कुछ दिनों से जारी रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। सावन की धूप और छांव के बीच खेतों में धान रोपनी का कार्य जोरों पर है। पर्याप्त बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे रोपनी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। किसान उम्मीद जता रहे हैं कि अगर इसी तरह मौसम सहयोग करता रहा, तो इस बार अच्छी पैदावार होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...