भागलपुर, जुलाई 17 -- बांका। श्रावण मास में गंगाजल लेकर देवघर बाबा बैद्यनाथधाम की ओर बढ़ते लाखों कांवरियों की आस्था को बारिश भी नहीं रोक सकी, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने उनकी रफ्तार जरूर धीमी कर दी है। सुल्तानगंज से निकलने वाले कांवरिया पथ पर फिसलन, कीचड़ और जलभराव से कांवरियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण कांवरिया पथ पर कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। खासकर बदुआ नदी, कुमरसार, धौरी, फुल्लीडुमर, बौंसी और देवघर की ओर बढ़ने वाले मार्गों पर स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई है। कांवर अपने कंधों पर जल लेकर श्रद्धा भाव से बढ़ते जा रहे हैं, पर बारिश में लगातार भींगने से कई कांवरियों की तबीयत भी बिगड़ने लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...