भागलपुर, जुलाई 10 -- बांका। जिले भर में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार रिमझिम बारिश ने जहां आम जनजीवन को राहत दी है, वहीं किसान वर्ग के लिए यह बारिश चिंता का सबब बन गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते खेतों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे भदई फसलों की बुआई प्रभावित हो रही है। विशेष रूप से मकई, अरहर और अन्य दलहनी फसलों की बुआई समय पर नहीं हो पा रही है। सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि किसानों ने बाजार से महंगे दामों पर खरीदकर जो धान के बिचड़े तैयार किए थे, वे पानी में गलने या नष्ट होने की कगार पर हैं। बारिश थमने के आसार नहीं दिखने से किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है। खेतों में नमी अधिक होने और धूप नहीं निकलने के कारण बिचड़ों के सड़ने की आशंका बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...