लखीसराय, जून 19 -- बांका: जिले में लगातार हो रही बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। एक ओर जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर जगह-जगह जलजमाव और सड़कों पर फैली गंदगी ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। बारिश के पानी के साथ नालियों का गंदा पानी भी सड़कों पर बहने लगा है, जिससे बदबू और कीचड़ की स्थिति बन गई है। शहर के स्टेशन रोड, कोर्ट परिसर, कचहरी चौक, बौंसी रोड, सहित कई इलाकों में कूड़े के ढेर और गंदगी की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई जगहों पर कूड़ा न उठने से नालियां जाम हो गई हैं, जिससे पानी का बहाव बाधित हो रहा है और सड़कों पर जलजमाव बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से नियमित सफाई नहीं हो रही है। कचरा गाड़ियों की आवाजाही भी कम हो गई है और कई वार्डों मे...