अररिया, नवम्बर 18 -- बांका। बाराहाट प्रखंड में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया इस बार अभी तक शुरू नहीं हो सकी है, जिससे किसानों में भारी निराशा देखी जा रही है। क्षेत्र के अधिकांश किसान धान कटनी के बाद अब सरकारी खरीद केंद्र खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन प्रक्रिया में देरी के कारण उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। किसान बताते हैं कि गोदाम और पैक्स स्तर पर आवश्यक तैयारी पूरी न होने के कारण अधिप्राप्ति बाधित है। दूसरी ओर, कई किसान अपनी उपज को सुरक्षित रखने और समय पर बेचने को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय स्तर पर प्रशासन से जल्द अधिप्राप्ति प्रारंभ करने की मांग की जा रही है, ताकि किसानों को उचित मूल्य मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...