अररिया, अगस्त 19 -- बांका। बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में आज राजस्व सेवा महाअभियान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में अंचल प्रशासन की ओर से आम लोगों को राजस्व संबंधी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें दाखिल-खारिज, नामांतरण, लगान रसीद निर्गत करने के साथ-साथ भूमि विवादों के निपटारे की प्रक्रिया भी की जाएगी। सीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शिविर में अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पंचायतों के मुखिया और वार्ड प्रतिनिधियों को भी सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, ताकि उन्हें बार-बार प्रखंड और अंचल कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...