भागलपुर, अक्टूबर 10 -- बांका। बाराहाट थाना पुलिस ने न्यायालय से फरार चार वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे इन आरोपितों की तलाश में विशेष टीम का गठन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपितों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई से इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...