अररिया, अप्रैल 29 -- बांका। हिटी बांका जिला के बादशाहगंज गांव में सोमवार की देर रात एक शादी समारोह में पानी भरने जा रही महिलाओं की भीड़ में एक नशे में धुत बाइक चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बच्चियां और चार महिलाएं घायल हो गईं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज रफ्तार में था और नशे की हालत में नियंत्रण खो बैठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...