भागलपुर, जून 26 -- अमरपुर (बांका) प्रखंड क्षेत्र के बादशाहगंज गांव के समीप गुरुवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने एक राह चलते युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों व्यक्ति-युवक और बाइक सवार-जमीन पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...