भागलपुर, जुलाई 27 -- बांका। रविवार को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा के दौरान निष्पक्षता और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी की जाएगी। सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी परीक्षा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...