लखीसराय, जून 19 -- बांका। जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को अन्नप्राशन दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों को पहली बार ठोस आहार खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रों की सेविकाओं और सहायिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से की गई। अन्नप्राशन दिवस का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण को रोकना और उन्हें समय पर पूरक आहार देने के प्रति माता-पिता को जागरूक करना था। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने माताओं को छह माह के बाद स्तनपान के साथ-साथ ऊपरी आहार जैसे खिचड़ी, दलिया, चावल, दाल, फल इत्यादि देने के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...