भागलपुर, जुलाई 3 -- रजौन (बांका)। रजौन प्रखंड अंतर्गत बरौनी गांव में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बरौनी गांव निवासी के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक किसी घरेलू कार्य के दौरान अचानक बिजली की चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि करंट जैसे हादसों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए और सभी घरों में सुरक्षित वायरिंग सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...