अररिया, दिसम्बर 30 -- बांका। बांका जिले के बबूरा प्रशाखा नहर के कथोंनी गांव के पास नहर का बांध टूटे रहने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कई दिनों से बांध क्षतिग्रस्त है, लेकिन अब तक संबंधित विभाग द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। स्थानीय किसानों का कहना है कि यदि समय रहते बांध की मरम्मत नहीं की गई तो आने वाले दिनों में खेतों में पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है, जिससे फसलों को भारी नुकसान होगा। ग्रामीणों ने बताया कि बांध टूटने से आसपास के खेतों में कटाव का खतरा भी बढ़ गया है। कई बार विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बांध की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी समस्या से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...