भागलपुर, जुलाई 17 -- बांका। सावन माह की कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए इस बार धौरी से कुमरसार के बीच की राह मुश्किलों भरी हो गई है। बद्दुआ नदी में आई बाढ़ के कारण मुख्य कांवरिया पथ पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। इससे हजारों कांवरियों का रास्ता बाधित हो गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा कांवरियों के वैकल्पिक मार्ग के रूप में एक अस्थायी डायवर्सन की व्यवस्था की गई है, जिससे कांवरियों को फिलहाल वहीं से होकर गुजरना पड़ रहा है। परंतु लगातार जारी मूसलधार बारिश के कारण यह डायवर्सन भी खतरे की जद में आ चुका है। कभी भी बह सकता है डायवर्सन: गुरुवार की सुबह से ही क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे बद्दुआ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जलप्रवाह तेज होने की वजह से डायवर्सन पर दबाव बढ़ गया है। अगर बारिश इसी तरह जारी रही, तो डायवर...