भागलपुर, अक्टूबर 12 -- बांका। बाराहाट थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव से पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देते एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी समसेबुल मोटर चोरी कर भागने की फिराक में था, तभी गश्ती पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोटर भी बरामद की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि किसी गिरोह की संलिप्तता का पता चल सके। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस सक्रिय है। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...