लखीसराय, जून 19 -- शंभूगंज। शंभूगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत भूमिहारा गांव में बच्चों के आपसी खेल-कूद के दौरान उत्पन्न मामूली विवाद ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। देखते ही देखते यह विवाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और फिर मारपीट में तब्दील हो गया। घटना में दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव के बच्चे आपस में खेल रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर बहस हो गई। बच्चों का यह मामूली झगड़ा धीरे-धीरे बड़ों तक पहुंचा और फिर दोनों परिवारों में आपसी तनाव बढ़ता गया। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई। पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी। गांव में स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन पुलिस सतर्कता बरत रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...