सुपौल, जुलाई 22 -- बांका। बांका पुलिस ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फुल्लीडुमर ओपी क्षेत्र से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई सोमवार रात को की गई। जब्त वाहन को थाने लाया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि अवैध खनन से पर्यावरण और राजस्व को नुकसान पहुंचता है, इसलिए ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। बांका पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अवैध खनन की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने आश्वस्त किया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...