अररिया, जनवरी 28 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि जनवरी महीना समापन की ओर अग्रसर होने के साथ ही धीरे-धीरे ठंड से लोगों को राहत मिल रही है। इन दिनों प्रतिदिन सुबह-सवेरे ही धूप निकल जा रही है।धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है।परंतु कनकनी के चलते सुबह व शाम के समय के ठंड अब भी लोगों को सता रही है।बता दें कि लंबे समय तक ठंड व शीतलहर के प्रकोप के कारण लोगों की परेशानी चरम पर रही थी।मकर संक्रांति के बाद भी मौसम के तल्ख तेवर के कारण लोग परेशान थे।सुबह धूप निकल जाने के कारण लोगों को राहत महसूस हो रही है।हालांकि,लोगों को अभी सुबह शाम के वक्त ठंड का एहसास हो रहा है।खासकर शाम ढलते ही पछुआ हवा के कारण कनकनी का प्रकोप बरकरार है।मौसम में बदलाव के कारण आम लोगों सहित किसानों ने भी राहत की सांस ली है,साथ ही लंबे समय से ठंड में ठिठुर रहे लो...