भागलपुर, दिसम्बर 11 -- धोरैया। प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में एमओ द्वारा क्षेत्र के सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की तैयारी की जा रही है। इस बैठक में विक्रेताओं को सरकारी निर्देशों के पालन, वितरण व्यवस्था की पारदर्शिता, लाभुकों को समय पर अनाज उपलब्ध कराने तथा शिकायतों के त्वरित समाधान पर विशेष दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। हाल के महीनों में कई पंचायतों से अनियमितता की शिकायतें सामने आई हैं, जिसके मद्देनजर विभाग सख्त कदम उठाने जा रहा है। एमओ द्वारा स्टॉक मिलान, खाद्यान्न उठाव, वितरण रजिस्टर का सही रखरखाव तथा ई-पीओएस मशीन के प्रभावी उपयोग पर भी जोर दिया जाएगा। बैठक में लाभुकों को मिल रही समस्याओं पर भी मंथन होगा ताकि व्यवस्था को और सुचारू बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...