भागलपुर, अप्रैल 27 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर पंजवारा थाना की पुलिस द्वारा रविवार को उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट सहित अन्य जगहों पर विशेष वाहन जांच-पड़ताल अभियान चलाया गया।जांच अभियान का नेतृत्व एसआई विमलेश कुमार पुलिस बलों के साथ कर रहें थे।इस दौरान पुलिस ने झारखंड की तरफ से आने वाले कार,बोलेरो,स्कॉर्पियो,ऑटो,यात्री बस,माल वाहक वाहन व बाइक सहित छोटे-बड़े सभी वाहनों को रोककर उसकी सघन तलाशी ली।साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल किया। हालांकि,जांच-पड़ताल अभियान के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।एसएचओ मनीष कुमार ने बताया की एसपी के निर्देश पर शराब तस्करी की रोकथाम एवं लहरिया कट बाइक चालकों पर लगाम कसने के उद्देश्य से थाना पुलिस द्वारा रविवार को सघन जांच अभियान ...