अररिया, दिसम्बर 9 -- बांका। फुल्लीडुमर सीएचसी तथा गोड़ा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मंगलवार को पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए जांच, परामर्श एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि शिविर में एएनसी जांच, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन की जांच, टीकाकरण, अल्ट्रासाउंड संदर्भ तथा पोषण संबंधी सलाह दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच कराने और सुरक्षित प्रसव के लिए जागरूक करने पर विशेष जोर रहेगा। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जोखिम वाली गर्भावस्था की समय पर पहचान कर जटिलताओं को रोकना है। दोनों केंद्रों में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात रहेगी और सभी महिलाओं से शिविर में पहुंचकर सुविधा लेने की अपील की गई है।

हि...