अररिया, फरवरी 18 -- बांका। हिटी प्रधानमंत्री के आगामी 24 फरवरी को भागलपुर दौरे को लेकर बेलहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक अहम तैयारी बैठक आज आयोजित की जाएगी। इस बैठक में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता विशेष रूप से भाग लेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा होगी और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशानिर्देश दिए जाएंगे। भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है। सूत्रों के अनुसार, पीएम के इस दौरे को लेकर भाजपा ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं, और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी पूरी तरह जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...