भागलपुर, जुलाई 17 -- अमरपुर (बांका)। प्रखंड के गोपालपुर और भीखनपुर गांवों के बीच बने पुराने सिंचाई बांध की स्थिति गंभीर हो गई है। बांध पर बनाए गए अस्थायी कच्चे बांध (छिटका) को तोड़ दिए जाने के बाद, बारिश के पानी का दबाव इतना अधिक बढ़ गया कि मंगलवार की रात वह कच्ची संरचना टूट गई। इसके चलते तेज बहाव में आसपास की खेतों में पानी भर गया और कई एकड़ में धान की रोपनी प्रभावित हो गई। स्थानीय किसानों ने बताया कि उन्होंने धान की बिचड़ा तैयार कर ली थी और कुछ स्थानों पर रोपनी भी शुरू हो चुकी थी, लेकिन बांध के टूटने से खेतों में या तो कटाव हो गया या पानी बेकाबू होकर बह गया। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...