भागलपुर, मई 7 -- चान्दन (बांका) - चान्दन थाना क्षेत्र के पाण्डेय टोला में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुकदेव पाण्डेय के घर चोरों ने धावा बोलते हुए कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। खास बात यह है कि आगामी 13 मई को उनके बेटे की शादी होने वाली थी और घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। शादी की तैयारी के बीच चोरों को शायद जेवरात की भनक लग गई थी। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर बीती रात घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। चोरी के बाद पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई और माहौल गमगीन हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही चान्दन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, अपर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के इलाके ...