अररिया, सितम्बर 30 -- बांका। चान्दन प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री श्री 108 दुर्गा मंदिर, पाण्डेय टोला में महाअष्टमी को विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने माता गौरी के चरणों में डलिया चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में सजावट और रोशनी से माहौल आकर्षक बना हुआ था। स्थानीय समितियों और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। महाअष्टमी की इस विशेष पूजा में आसपास के गांवों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...