सुपौल, अगस्त 5 -- बांका। सावन माह में बाबा बैद्यनाथधाम की ओर बढ़ते कांवरियों का उत्साह देखने लायक है। पांव में छाले पड़ रहे हैं, फिर भी कांवरियों के होंठों पर "हर हर महादेव" का जयघोष थमा नहीं है। कभी धूप तो कभी छांव-प्राकृतिक परिस्थितियों का खेल जारी है, लेकिन जंगलों और पहाड़ियों के बीच गुजरते कांवरिया पथ पर छांव की व्यवस्था होने से कांवरियों को कुछ राहत मिल रही है। विशेषकर दिन के चढ़ते सूरज में जहां तेज धूप चलना मुश्किल बनाती है, वहीं पेड़ों की छांव कांवरियों की थकान मिटा रही है। श्रद्धा और आस्था का यह अद्भुत संगम शिवभक्तों को मंज़िल तक पहुंचा रहा है। मालूम हो कि श्रावणी मेला अब अंतिम चरण में चल रहा है फिर भी शिव भक्तों की भीड़ कम नहीं हो रही है आगामी 9 अगस्त को पूर्णिमा के साथ श्रावणी मेला संपन्न होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...