अररिया, नवम्बर 11 -- बांका। विधानसभा चुनाव में मंगलवार को बांका विधानसभा क्षेत्र के पथरा गांव स्थित मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर प्रशासन के प्रति नाराज़गी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सरकार भवन को पथरा पंचायत मुख्यालय में बनाने की मांग लंबे समय से लंबित है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में प्रखंड व जिला प्रशासन को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन सरकारी स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत मुख्यालय पथरा में होते हुए भी पंचायत सरकार भवन का निर्माण ढोलिया गांव में कराया जा रहा है। इसी को लेकर पूरे गांव में नाराज़गी बनी हुई है। दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि जब तक प्रशासन इस विषय पर स्पष्ट निर्णय नहीं लेता और निर्माण स्थल संशोधित नहीं करता, तब तक मतदान बहिष्कार जारी रहेगा। मतदान बहिष्का...