भागलपुर, अक्टूबर 12 -- बांका। बाराहाट पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने और पूर्व दर्ज मामलों में अनुपस्थिति के कारण वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून से कोई ऊपर नहीं है, कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...