भागलपुर, जुलाई 3 -- बांका। सुईया थाना पुलिस ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाकर नीमाटांड़ गांव से फरार चल रहे आरोपी दिनेश सोरेन को दबोच लिया। साथ ही मौके से दो पियक्कड़ व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों को थाने लाकर पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी के खिलाफ पहले से मामला दर्ज था, जबकि अन्य दो लोगों को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...