सुपौल, जून 17 -- बांका। आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणडीह गांव में सोमवार की रात को एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान बबीता देवी (उम्र 28 वर्ष), पति राजेंद्र दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बबीता देवी ने पंखे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। संदेहास्पद परिस्थिति को देखते हुए पुलिस ने घटना स्थल की जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को सूचित कर दिया है। टीम के पहुंचने के बाद घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों की जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। गांव में इस घटना को लेकर सनसनी फैल ...