भागलपुर, नवम्बर 27 -- बांका। नवनिर्वाचित विधायक मनीष कुमार ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में आभार यात्रा निकाली। वे कई गांवों और बाजारों में पहुंचे, जहां लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। विधायक ने जनता के समर्थन के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान सड़कों, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं की जानकारी भी लोगों ने उन्हें दी। आभार यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...