अररिया, दिसम्बर 30 -- बांका। नए साल के आगमन से पूर्व बांका जिले का हनुमाना डेम पर्यटकों से गुलजार हो उठा है। दूर-दराज से पहुंचे सैलानी डेम की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। खासकर नाव की सवारी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। परिवार और मित्रों के साथ पहुंचे लोग पिकनिक का आनंद ले रहे हैं। डेम के आसपास चहल-पहल बढ़ने से स्थानीय दुकानदारों में भी खुशी देखी जा रही है। नाविकों की आमदनी में इजाफा हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है। सैलानियों का कहना है कि नए साल से पहले यहां का माहौल उन्हें सुकून देता है। यदि मूलभूत सुविधाओं का और विकास किया जाए तो हनुमाना डेम एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...