भागलपुर, अक्टूबर 9 -- बांका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गईं। चिकित्सकों ने महिलाओं को संतुलित आहार, समय पर जांच और सुरक्षित प्रसव के महत्व के बारे में बताया। बीएचएम ने कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ मृत्यु दर में कमी आएगी और महिलाओं को समय पर उपचार मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...