भागलपुर, मई 8 -- धोरैया। धोरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह कार्यक्रम में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक माहौल से भरे इस आयोजन में क्षेत्र के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं। कथा के प्रति लोगों की आस्था और उत्साह देखते ही बन रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना और कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। कलश यात्रा ने पूरे नगर में धार्मिक वातावरण बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...