भागलपुर, दिसम्बर 1 -- बांका । धोरैया प्रखंड में सोमवार को एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क किनारे गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे उठाकर धोरैया अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज गति से बाइक चलाने की प्रवृत्ति बढ़ गई है, जिससे दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...