भागलपुर, सितम्बर 21 -- बांका। धोरैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धोरैया बाजार स्थित एक कबाड़खाना से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक की चोरी की शिकायत कुछ दिन पूर्व दर्ज की गई थी। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए कबाड़खाना में छापेमारी की, जहां से वाहन बरामद हुआ। मामले में कबाड़खाना संचालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। बरामदगी के बाद आसपास के इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया है। आमलोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। फिलहाल पुलिस चोरी की कड़ी को जोड़ते हुए पूरे गिरोह की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...