अररिया, फरवरी 18 -- बांका। हिटी धोरैया नवादा-धोरैया मुख्य मार्ग पर सठियारी हाट के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान झारखंड के पथरगामा थाना क्षेत्र के खसिया गांव निवासी सईमा खातून (45 वर्ष), सफीउल्लाह अंसारी (16 वर्ष) और अफरीना खातून (9 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया पहुंचाया, जहां चिकित्सक मोनिका ने उनका प्राथमिक उपचार किया। स्थिति गंभीर देखते हुए अफरीना खातून को मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया गया। कैसे हुआ हादसा? घायल सईमा खातून ने बताया कि वह अपनी बेटी के बिशनपुर स्थित आवास से अपने बेटे सफीउल्लाह के साथ बाइक से अपने गांव खसिया जा रही थीं। सठियारी हाट के पास सामने से आ रहे ई-...