भागलपुर, दिसम्बर 20 -- बांका। शनिवार को धोरैया-पुनसिया मुख्य मार्ग पर बिजली कार्यालय के समीप एक बाइक दुर्घटना में बाइक चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई, जिससे दोनों सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। ग्रामीणों ने सड़क पर संकेतक व गति नियंत्रण की व्यवस्था करने की मांग की है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...