भागलपुर, जून 26 -- बांका। धोरैया पंचायत उपचुनाव को लेकर आज प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद अब चुनावी समर में उतरे अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार कर ली गई है। निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पंचायत भवन में संपन्न होगी। चिन्ह मिलने के साथ ही प्रत्याशी अपने प्रचार अभियान को गति देंगे। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद पोस्टर, बैनर और प्रचार सामग्री तैयार कर गांव-गांव जनसंपर्क अभियान शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं। मतदान की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...