भागलपुर, जुलाई 30 -- बांका। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा हाल ही में बनी धोरैया-नवादा मार्ग की बलियास मोड़ से हसाय तक की सड़क निर्माण शुरू होते ही जर्जर होने लगी है। जगह-जगह गड्ढे और दरारें उभर आई हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से बनी इस सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उनका आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है और विभागीय लापरवाही से सड़क का यह हाल हुआ है। ग्रामीणों ने शीघ्र मरम्मत की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...