भागलपुर, अगस्त 21 -- बांका। धोरैया प्रखंड के घसिया पंचायत भवन में गुरुवार को राजस्व महा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी-अपनी भूमि एवं राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान कराया। अंचलाधिकारी की देखरेख में आयोजित इस शिविर में जमीन मापी, नामांतरण, एलपीसी (लगान पर्ची) वितरण, बकाया लगान की वसूली, सीमांकन से जुड़े मामले और अन्य राजस्व सेवाओं को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन दिया। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने मौके पर ही कई मामलों का निपटारा किया, जबकि शेष मामलों को निर्धारित समय सीमा में समाधान करने का आश्वासन दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे शिविर के आयोजन से आम लोगों को काफी सुविधा मिलती है। उन्हें बार-बार प्रखंड या जिला कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और समय व धन की भी बचत होती है।

हिंद...