भागलपुर, नवम्बर 13 -- बांका। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धान की कटाई जोर-शोर से शुरू हो गई है। खेतों में सुनहरे धान की बालियां झूम रही हैं और किसान अपनी मेहनत का फल काटने में जुट गए हैं। साथ ही गेहूं और तेलहन की बुआई भी अंतिम चरण में है। मौसम अनुकूल रहने से किसानों में उत्साह है। किसान बताते हैं कि इस बार धान की उपज अच्छी हुई है और मंडियों में भी उचित मूल्य मिलने की उम्मीद है। कृषि विभाग की ओर से फसल कटाई के बाद गेहूं की बुवाई के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...